After a crushing win over Bangladesh in the second T20I in Rajkot, the series is now set for the decider in Nagpur. India seemed to bring their A-game forward and yet, there were a few concerns that need to be sorted out. For starters, there is a problem in the seam bowling department and with the strike-rate of Shikhar Dhawan. Here in this article, we take a look at the possible XI which Rohit Sharma might field in the decider.
दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। नजर डालते है क्या हो सकती है तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI।
#IndiavsBangladesh #3rdT20I #PredictedXI